Baba Ramdev's Patanjali enters dairy sector | बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब दूध भी बेचेगी

2018-09-13 6

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब गाय का दूध भी बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी दही, छाछ और पनीर को भी बाजार में उतारेगी। पहले चरण में ये उत्पाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगे। इसकी औपचारिक लांचिंग आज बाबा रामदेव ने दिल्ली में कर दी है। रामदेव ने अपने दूध का नाम दुग्धामृत रखा है। पतंजलि ने दूध का दाम 40 रुपये लीटर रखा है, जो कि मार्केट में पहले से बिक रहे अन्य कंपनियों के दूध से काफी सस्ता है।

Baba Ramdev's Patanjali is ready to step into the world of dairy products with its five new product ranges today. From cow milk to solar panels, the company will be introducing five new ranges of products as an addition to its existing wide-range product line.

Videos similaires